ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की. भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन को लेकर बधाई दी. अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी.
सरकार को समर्थन की बात दोहराई- शरद पवार
शरद पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्री से मेरी बात हुई. भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों और उनके द्वारा की गई कार्रवाई की मैंने सराहना की. हमने इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार को अपना समर्थन दोहराया है."
ऑपरेशन पर पीएम मोदी बनाए हुए थे नजर
गौरतलब है कि बुधवार (7 मई) तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. इस एयर स्ट्राइक में आतंकियों के नौ ठिकानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया. जब ये ऑपरेशन चल रहा था, पीएम मोदी खुद इसकी एक-एक डिटेल पर नजर बनाए हुए थे. सूत्रों की मानें तो इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
ऑपरेशन के सफल होने के बाद सरकार की तरफ से सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "रात 1 बजकर पांच मिनट से डेढ़ बचे के बीच भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लॉन्च किया गया."
इसके आगे उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में के पीड़ितों को न्याय देने के लिए लॉन्च किया गया था. इस ऑपरेशन में 9 टेरेसिस्ट कैंप को टारगेट किया गया और पूरी तरह से बर्बाद किया गया. उन्होंने बताया कि इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर हुआ.