शरद पवार ने राहुल गांधी को दी बड़ी सलाह, 'वोटिंग को लेकर प्रजेंटेशन...'
राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रजेंटेशन दिया. इसको लेकर शरद पवार की पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावों में धांधली के आरोप लगाते हुए बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने दावा किया कि धांधली का प्रूफ है और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया. इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार (7 अगस्त) को इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी प्रजेंटेशन दिखाया.
इस दौरान एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने राहुल गांधी को सलाह दी कि ये प्रजेंटेशन पूरे देश में हर तहसील और तालुका में दिखाया जाना चाहिए. इस बात की जानकारी शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार (8 अगस्त) को दी.
क्या कुछ बोलीं सुप्रिया सुले?
सुले ने कहा, ''राहुल गांधी ने बहुत विस्तार से सुप्रिया सुले ने हमें प्रजेंटेशन दिया. बहुत अच्छी चर्चा हुई है. शरद पवार ने सलाह दी है कि हर राज्य में प्रजेंटेशन होनी चाहिए. हर जिले और तालुका में इसका प्रजेंशन दिया जाना चाहिए. देश में जो भी सशक्त लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, उन्हें ये प्रजेंटेशन दिखाया जाना चाहिए. जो भी सच और झूठ हो, वो सामने आए. चुनाव आयोग अगर स्वतंत्र संस्था है तो जवाब देना चाहिए. सारी जानकारी उनकी वेबसाइट से ही मिली है.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा है कि हर हिंदुस्तानी नागरिक को हमारा संविधान वोट का अधिकार देता है, हमें इसकी रक्षा करनी है. हमने संविधान की रक्षा की. पिछले चुनाव में भाजपा ने संविधान पर हमला किया.
उन्होंने कर्नाटक की सीटों का उदाहरण देते हुए वोट चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चुराए गए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारत में ऐसी 100 से अधिक सीट हैं. यहां जो हुआ है, वही उन सीट पर भी हुआ है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर बीजेपी की 10-15 सीट कम होतीं तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन की सरकार होती.’’
Source: IOCL






















