Sharad Pawar Resignation: NCP में इस बात को लेकर जोरदार चर्चा है कि किसे अहम जिम्मेदारी मिलेगी और किसे पीछे छोड़ दिया जाएगा. क्योंकि जो भी नया अध्यक्ष बनेगा, उस व्यक्ति से पार्टी में बड़े बदलाव की उम्मीद की जाएगी. क्योंकि लोकसभा चुनाव एक साल दूर है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. अगर शरद पवार अपने फैसले पर कायम रहे तो कौन होगा एनसीपी का नया अध्यक्ष? यह सवाल इस समय सभी के मन में है.

कौन होगा एनसीपी का नया बॉस?एबीपी माझा को सूत्रों ने बताया कि कल शरद पवार के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद कई बड़े नेताओं और उद्यमियों के फोन आए और पवार ने उन्हें बताया कि वह इस फैसले पर अडिग हैं. साथ ही यह भी जानकारी है कि अगर अध्यक्ष पद को लेकर फैसला बरकरार रहता है तो शरद पवार ने एनसीपी के सामने दो विकल्प रखे हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुप्रिया सुले के नामों पर चर्चा हो रही है. 

शरद पवार ने 'लोक मांझे सांगाती' बुक के संशोधित संस्करण के प्रकाशन के दौरान एनसीपी के अध्यक्ष पद से अपनी रिटारमेंट की घोषणा की है. यह देखा गया कि हर कोई शरद पवार को फैसला वापस लेने के लिए पैरवी कर रहा था. साथ ही कल कार्यकर्ताओं ने पार्टी में अध्यक्ष शरद पवार और कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का विकल्प सुझाया था. इस पद को नए सिरे से सृजित किया जाना है. इसलिए, अगर पवार अपने फैसले पर कायम रहते हैं, तो सूत्रों के मुताबिक, सुप्रिया सुले या प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के अध्यक्ष हो सकते हैं.

शरद पवार ने अपनी राजनीति की शुरुआत पुणे के काठेवाड़ी गांव से की थी. साठ साल की सफल राजनीति के बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद से रिटायर होने का फैसला किया है. अगर शरद पवार रिटायरमेंट का फैसला रखने जा रहे हैं तो अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए, कटेवाड़ी के ग्रामीणों ने एबीपी माझा से बात करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है.

इस बीच शरद पवार के संन्यास की घोषणा के बाद एनसीपी में बैठकों का सिलसिला जारी है. कल (मंगलवार) शाम. बी. अजीत पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल और अन्य वरिष्ठ नेता केंद्र में मिले. कुछ समय बाद सिल्वर ओक में एक और महत्वपूर्ण सभा हुई. इस बैठक में अजित पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार, प्रफुल्ल पटेल मौजूद रहे. मुलाकातों का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें: Sharad Pawar के इस्तीफे पर Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- इस फैसले से मची खलबली, हम...