प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा जारी है. एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने पीएम के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर का दौरा करें. यह अच्छा है कि वो वहां गए.
मणिपुर पिछले काफी वक्त से जातीय हिंसा से जूझ रहा है. पीएम मोदी शनिवार (13 सितंबर) को मणिपुर के दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने राज्य को विकास की बड़ी सौगात दी थी. करीब 7 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये योजनाएं मणिपुर के लोगों, यहां हिल्स पर रहने वाले आदिवासी समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे.
'जब हिंसा हो रही थी, तब PM को जाना चाहिए था'
उधर शरद पवार गुट के ही वरिष्ठ नेता और विधायक जयंत पाटिल ने रविवार (14 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ''जब मणिपुर में हिंसा हो रही थी, तब पीएम मोदी को वहां जाना चाहिए था. अगर PM तब जाते जब मणिपुर जल रहा था, जब आत्महत्याएं और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही थीं, तो यह ज्यादा उचित होता.''
पीएम मोदी का मणिपुर दौरा बहुत देर से हुआ- पाटिल
जयंत पाटिल ने आगे कहा, 'पीएम मोदी का मणिपुर दौरा बहुत देर से हुआ.'' हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि देर से ही सही, उनका जाना सही है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें पहले जाना चाहिए था.''
उम्मीद है कि पीएम अब सभी जरूरी फैसले लेंगे- पाटिल
एनसीपी (एसपी) नेता पाटिल ने आगे उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अब सभी जरूरी फैसले लेंगे, जिससे मणिपुर के हालात सामान्य हो सकें. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें भरोसा है कि पीएम मोदी वहां के तमाम मुद्दों को लेकर उचित कदम उठाएंगे.