Yugendra Pawar Vs Ajit Pawar: शरद पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार (24 अक्टूबर) को पार्टी की तरफ से की गई घोषणा के मुताबिक, बारामती सीट से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है. इस सीट से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार मैदान में हैं.
पहली लिस्ट में 45 सीटों पर घोषणा की गई है. अभी तक की सीट शेयरिंग में शरद पवार के कोटे में 85 सीटें गई हैं. इतनी ही सीटें उद्धव ठाकरे और कांग्रेस को भी गई हैं. बची हुई सीटों पर चर्चा के बाद घोषणा की जाएगी.
कौन हैं युगेंद्र पवार?
युगेंद्र पवार शरद पवार के पोते हैं. वह अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. युगेंद्र पवार के बारे में कहा जाता है कि वे बेहद शांत स्वभाव के हैं, ऐसे में उन्हें एक अच्छा संगठनकर्ता भी माना जाता है. युगेंद्र हमेशा युवाओं को राजनीति में लाने की कोशिश करते हैं. वह शरयू एग्रो के सीईओ भी हैं. वह बारामती तालुका कुस्तिगिर संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. एनसीपी में विभाजन के बाद युगेंद्र ने लगातार दादा शरद पवार का समर्थन किया है.
पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम
जयंत पाटील - इस्लामपूरअनिल देशमुख- काटोलराजेश टोपे- घनसावंगीबालासाहेब पाटील- कराड उत्तरजितेंद्र आव्हाड- कलबा मुंब्रा शशिकांत शिंदे - कोरेगावजयप्रकाश दांडेगावकर- वसमतगुलाबराव देवकर- जलगांव ग्रामीणहर्षवर्धन पाटील- इंदापूर प्राजक्त तनपुरे -राहुरीअशोकराव पवार- शिरुरमानसिंगराव नाईक- शिराला सुनील भुसारा- विक्रमगड रोहित पवार- कर्जत जामखेडविनायकराव पाटील- अहमदपूर राजेंद्र शिंगणे- सिंदखेडराजासुधाकर भालेराव- उदगीर चंद्रकांत दानवे- भोकरदन चरण वाघमारे- तुमसर प्रदीप नाईक- किनवटविजय भांबळे-जिंतूर पृथ्वीराज साठे- केज संदीप नाईक- बेलापूर बापूसाहेब पठारे- वडगाव शेरी दिलीप खोडपे- जामनेररोहिणी खडसे- मुक्ताईनगरसम्राट डोंगरदिवे-मुर्तिजापूर रविकांत बोपछे- तिरोडा भाग्यश्री अत्राम- अहेरी बबलू चौधरी- बदनापूरसुभाष पवार- मुरबाडराखी जाधव- घाटकोपर पूर्वदेवदत्त निकम- आंबेगावयुगेंद्र पवार - बारामती संदीप वर्पे- कोपरगाव प्रताप ढाकणे- शेवगावराणी लंके- पारनेरमेहबूब शेख- आष्टी करमाळा-नारायण पाटील महेश कोठे-सोलापूर शहर उत्तर प्रशांत यादव- चिपलूणसमरजीत घाटगे - कागलरोहित आर आर पाटील- तासगाव कवठेमहाकालप्रशांत जगताप -हडपसर
बारामती सीट पर उम्मीदवार की घोषणा पर शरद पवार की पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा, "बारामती के कैंडिडेट का चयन स्थानीय लोगों की मांग के आधार पर किया गया है. मेरी उनसे बातचीत हुई. लोगों ने दिया कि वह (युगेंद्र पवार) युवा और शिक्षित नया चेहरा हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं. जिस तरह से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि इस बार अलग नतीजे होंगे."
चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, NCP मुंबई के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे