अजित पवार के साथ आने की अटकलों पर शरद पवार ने क्लियर किया अपना स्टैंड, कहा- 'मैं कभी भी...'
Sharad Pawar News: शरद पवार ने स्पष्ट किया है कि वे अपने भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर एनसीपी को फिर से एकजुट नहीं करेंगे. उन्होंने बीजेपी समर्थित गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा चेहरा और एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने अविभाजित एनसीपी की वापसी की सभी अटकलों को साफ तौर पर खारिज कर कहा है कि वह अजित पवार के साथ वापस नहीं आएंगे. शरद पवार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह कभी भी बीजेपी समर्थित गठबंधन का हिस्सा नहीं बनना चाहते.
शरद पवार का यह बयान ऐसे समय पर आया, जब कुछ दिन पहले वे भतीजे अजित पवार के साथ एक पारिवारिक समारोह में दिखे थे. शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार की सगाई में चाचा-भतीजे के साथ दिखने से एक बार फिर एनसीपी समर्थकों ने उम्मीद जाहिर की थी कि दोनों पार्टियां एकजुट हो जाएंगी. हालांकि, अब शरद पवार ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.
पहले भी शरद पवार दे चुके हैं यह बयान
ऐसा पहली बार नहीं है जब शरद पवार ने अपने भतीजे के साथ आने की अटकलों को सिरे से खारिज किया हो. इससे पहले भी एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने जून 2025 में कहा था कि वह ऐसे किसी भी नेता के साथ राजनीतिक रिश्ता नहीं रखना चाहते, जिसने केवल ताकत के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया हो.
नागपुर में शरद पवार ने विपक्ष के 'वोट चोरी' के दावों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई थी, तब हमारे 160 सीटें जीतने की संभावना थी, लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया. जब गांव में एक घर और एक परिवार रहता था, तो 40 लोगों ने वोट कैसे दिया? इसकी गहन जांच होनी चाहिए- दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए.
चुनाव आयोग पर आपत्ति, बीजेपी न दे जवाब
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा कि विपक्ष को आपत्ति चुनाव आयोग के काम पर है. जब चुनाव आयोग पर आपत्ति है, तो उन्हें जवाब देना चाहिए, न कि बीजेपी को. अगर चुनाव आयोग की जानकारी गलत है, तो उसे देश को बताना चाहिए. अगर नहीं, तो कार्रवाई होनी चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























