एनसीपी (एसपी) की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने गुरुवार (7 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें सुले ने खुद एक्स पर शेयर की है. दोनों ही नेता इन तस्वीरों में हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर लिखा, ''देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से आज भेंट की. इस अवसर पर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के कुशल बुनकरों द्वारा बनाई गई विशेष पैठणी उन्हें भेंट की गई. भेंट के लिए समय देने हेतु उनका दिल से धन्यवाद.''

माना जा रहा है कि पीएम मोदी और सुले के बीच महाराष्ट्र के किसानों समेत अन्य मुद्दों पर बात हुई. 

दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब आज ही राहुल गांधी के आवास 5 सुनहरी बाग पर इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है. एनसीपी (एसपी) इंडिया गठबंधन में शामिल है. इस बैठक में एसआईआर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले भी पहुंचे हैं.  

ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले हाल ही में मोदी सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थीं. इस दौरान उनकी पार्टी ने इंडिया गठबंधन की बैठक से भी दूरी बना ली थी. सुप्रिया सुले ने तब कहा था कि वो प्रतिनिधिमंडल में शामिल रही हैं ऐसे में उनकी पार्टी कैसे बैठक में शामिल हो सकती है. तब इंडिया गठबंधन के नेता सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे.