Maharashtra Politics: क्या एक साथ आएंगे शरद पवार और अजित पवार? राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: शरद पवार की मौजूदगी में आज वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट के कार्यकारी बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के शामिल होने की संभावना है.

Vasantdada Sugar Institute: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आज मुलाकात होने की संभावना है. क्योंकि आज शरद पवार की मौजूदगी में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की कार्यकारी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के तौर पर अजित पवार के शामिल होने की संभावना है. इसीलिए राजनीतिक हलके का ध्यान आज इस मुलाकात की ओर गया है.
जयंत पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल के शामिल होने की संभावना
शरद पवार वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष हैं. उनके नेतृत्व में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की कार्यकारी बोर्ड की बैठक हर साल होती है. कार्यकारी मंडल की बैठक आज होगी. यह बैठक पुणे के मंजरी में होगी. अजित पवार के साथ वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य जयंत पाटिल और सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के भी मौजूद रहने की संभावना है.
कब हुई थी वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की स्थापना?
वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट का डेक्कन शुगर इंस्टीट्यूट महाराष्ट्र की सहकारी चीनी मिलों द्वारा स्थापित चीनी उद्योग से जुड़ा एक संगठन है. संस्थान की स्थापना गन्ना उद्योग से संबंधित वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान करने के लिए की गई थी. वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की स्थापना 19 नवंबर 1975 को हुई थी. यह संस्थान 385 एकड़ क्षेत्र में संचालित होता है.
अजित गुट का X अकाउंट सस्पेंड
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो समूहों के बीच चल रही खींचतान के बीच, अजित पवार गुट के एक एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) के सस्पेंड ने नए विवादों को जन्म दिया है. जबकि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक्स के साथ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क करेंगे. अजित पवार गुट के राज्य इकाई प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा, “जिस तरह से हमने भारत के चुनाव आयोग को अपना रुख सौंपा है, उसी तरह हम एक्स को भी अपना रुख सौंपेंगे.”
Source: IOCL























