Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक स्कूटी सवार युवक की मौत सड़क पर बने गड्ढे की वजह से हो गई. जानकारी के मुताबिक, युवक स्कूटी से जा रहा था तभी अचानक सड़क पर बने गड्ढे से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सामने चल रही एक धीमी रफ्तार कार के सामने जा गिरा. कार चालक ने न तो तेज रफ्तार पकड़ी थी और न ही लापरवाही दिखाई, लेकिन हादसा इतना गंभीर था कि युवक की मौके पर मौत हो गई.

धारा 106 के तहत मुकदमा दर्ज हुई घटना

इस घटना के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. यह धारा उन मामलों में लगाई जाती है, जहां लापरवाही से किसी की मौत होती है. हालांकि, इस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि असली जिम्मेदार कार चालक नहीं बल्कि नगर निगम और प्रशासन है, जो समय रहते सड़कों की मरम्मत नहीं करता.

गड्ढों की वजह से होते हैं हादसे

आलोचकों का कहना है कि गड्ढों की वजह से हर साल हजारों हादसे होते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर शायद ही कभी कोई कानूनी कार्रवाई होती है. इसके विपरीत, वाहन चालकों को ही दोषी ठहरा दिया जाता है, चाहे उनकी कोई गलती न हो. इस मामले में भी कार चालक ने दूरी बनाए रखी थी और गति भी नियंत्रित थी, इसके बावजूद उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया.

आम जनता की राय है कि जब तक नगर निगम और सड़क विभाग अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाएंगे, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे. सड़क पर बने गड्ढे केवल यात्रियों की असुविधा का कारण नहीं हैं, बल्कि उनकी जान भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Video: देखते रह गए मुख्यमंत्री, पुलिसवाले ने फहरा दिया झंडा, उमर अब्दुल्ला का वीडियो वायरल