Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड और कृषि विभाग में घोटाले के आरोपों के कारण विवादों के केंद्र में रहे राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफा देने की जोरदार चर्चा चल रही है. उनकी पहली पत्नी करुणा शर्मा मुंडे ने रविवार (02 मार्च) को दावा किया था कि धनंजय मुंडे बजट सत्र से पहले इस्तीफा देंगे. यहां तक कि करुणा मुंडे ने ये भी कहा था दो दिन पहले ही अजित पवार ने उनका इस्तीफा ले लिया है.

इस पृष्ठभूमि में धनंजय मुंडे ने सोमवार को विधान परिषद में बजट सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात का असली कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन फडणवीस से मिलने के कारण यह अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

फडणवीस और धनंजय मुंडे के बीच क्या हुई बात?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और धनंजय मुंडे के बीच 10 से 15 मिनट तक बातचीत हुई. विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मुंडे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस चर्चा में क्या बातें हुईं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. विपक्ष लगातार मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात को खास महत्व दिया जा रहा है.

क्या बीमारी के बहाने धनंजय मुंडे देंगे इस्तीफा?

धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें लगातार बोलने में दिक्कत हो रही है. अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वे इसी बीमारी को कारण बताते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. लेकिन इस बारे में अब तक न तो धनंजय मुंडे और न ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है.

करुणा शर्मा मुंडे ने क्या कहा था?

करुणा शर्मा मुंडे ने रविवार को धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''वे 5 मार्च से धनंजय मुंडे के खिलाफ अनशन करने वाली थीं, लेकिन सूत्रों से उन्हें जानकारी मिली कि अनशन करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दो दिन पहले ही अजित पवार ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा ले लिया है और सोमवार को वह सार्वजनिक कर दिया जाएगा.''

उन्होंने ये भी कहा, ''धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अजित पवार ने जबरन उनका इस्तीफा लिखवा लिया. सोमवार को बजट सत्र से पहले उनका इस्तीफा सबके सामने आ जाएगा. करुणा मुंडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “3-3-2025 को इस्तीफा होगा.”

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी को लेकर आदित्य ठाकरे बोले, 'हर एक खेलने वाले का...'