Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में आए दिन कुछ न कुछ बड़ा देखने को मिलता है. राजनेताओं के दावे से सूबे में सियासी हलचल तेज हो जाती है. इस बीच शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने अपने दावे से महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप मचा दिया है. शिरसाट ने दावा किया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील शरद पवार की पार्टी छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होंगे.
दरअसल, संजय शिरसाट ने गुरुवार (13 मार्च) को कहा, "मैंने पहले भी यह कहा है. जयंत पाटील लंबे समय तक एनसीपी (एसपी) में रहने के मूड में नहीं हैं. शरद पवार की पार्टी में भूचाल आएगा. आप जयंत पाटील को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होते देखेंगे." बता दें कि शिरसाट की पार्टी, एनसीपी और बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक हैं.
जयंत पाटील के इस बयान से लगे थे कयाससंजय शिरसाट की टिप्पणी एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष पाटील के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है. उनकी टिप्पणियों से यह भी चर्चा शुरू हो गई कि वह एनसीपी (एसपी) छोड़ सकते हैं.
कांग्रेस ने क्या कहा?वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पाटील एनसीपी (एसपी) की राज्य इकाई के प्रमुख हैं और यह स्पष्ट है कि वह इन दिनों परेशान हैं. बता दें कि कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दल हैं.
बता दें कि ये सिर्फ संजय शिरसाट ने दावा किया है. हालांकि इसको लेकर एनसीपी शरदचंद्र पवार प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आने वाले दिनों में इसको लेकर क्या होता है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार पर संजय राउत का बड़ा हमला, बोले- 'बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर'