Maharashtra: शिव सेना और बीजेपी के बीच तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में शिव सेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को लेकर एक बयान में कहा कि पार्टी देश की सरकार को उद्योगपतियों के हाथ में देना चाहती है. संजय राउत से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खड़गे का कहना पूर्णत: सही है और वो इससे सहमत हैं.


संजय राउत ने कहा, ''खड़गे जी ने जो कहा वो बिल्कुल सही है. हम सब भी इस बात से डरे हुए हैं कि धीरे-धीरे वे पूरी सरकार को उद्योगपतियों को सौंप देंगे.''राउत ने आगे कहा, ''इसमें उन्होंने क्या गलत कहा है? सरकारी नौकरियों के लिए पब्लिक सेक्टर एक मुख्य सोर्स है. इसके एक बड़े हिस्से को बेच दिया गया है. सभी बड़े सार्वजनिक उद्योग अपने दोस्तों को बेच दिए गए, अब उन्होंने उन कंपनियों में संविदात्मक नौकरियां शुरू कर दी हैं.''






यहां बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि बीजेपी सरकार सरकारी नौकरियों को खत्म करना चाहती है. इसी बयान को लेकर संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


ये भी पढ़ें-


Maharashtra: नई शराब नीति पर घमासान, उद्धव सरकार ने सुपरमार्केट में शराब बेचने को मंजूरी दी, बीजेपी ने कहा- महाराष्ट्र को नहीं बनने देंगे मद्य प्रदेश


Maharashtra Covid update: 24 घंटे में कोरोना के 25425 नए मामले, 42 की मौत और 36708 हुए डिस्चार्ज