Maharashtra News: मुंबई के मलाड में गुड़ी पड़वा कलश यात्रा के दौरान कथित तौर पर भगवा झंडा लिए दो युवकों की पिटाई के मामले में कुरार पुलिस ने अरशान शेख नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है. अन्य आरोपियों के चेहरे की पहचान की जा रही है. वहीं, इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने घटना का जिक्र करते हुए दंगा की साजिश का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ''देश भर में हिंदू नववर्ष उत्सव रविवार (30 मार्च) को मनाया गया. बड़ी शोभा यात्रा, कलश यात्रा निकालने की परंपरा है. कलश यात्रा दिंडोंशी में निकाली गई. भगवा झंडा लेकर यात्रा में शामिल होने के लिए निकले थे. पठानवाड़ी के नूरानी मस्जिद से निकलकर लोगों ने छोटे बच्चों को मारा.''
भगवा झंडा छीनकर युवकों पर हमला किया गया- निरुपम
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''भगवा झंडा छीनकर हमला किया गया. टोपीवालों ने झंडा लिए युवकों पर हमला किया. आधा घंटा हंगामा किया लेकिन पुलिस ने कुछ खास नहीं किया. पुलिस हिंदू युवकों को लेकर वनराई पुलिस स्टेशन गई. मैं कुरार पुलिस स्टेशन गया, मुझे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा आज बंदोबस्त में है, आज रात कार्रवाई करेंगे.''
दंगा करने की एक साजिश की गई- संजय निरुपम
संजय निरुपम ने आगे बताया, ''DCP ने कहा चेहरों की पहचान की जा रही है. शिवसेना (UBT) के विधायक सुनील प्रभु ने पुलिस स्टेशन पर मुस्लिम युवकों पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया. दंगा करने की एक साजिश की गई है. जिसने भी मारपीट की है, उसके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए. अवैध निर्माण कर सड़क कब्जा करने वालों पर एक्शन होना चाहिए. बजरंग दल के कार्यकर्ता आज निवेदन देने गए थे.''
संजय निरुपम ने बीड ब्लास्ट की घटना का भी किया जिक्र
एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने बीड मस्जिद ब्लास्ट की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''मलाड के पठानवाड़ी के अलावा बीड की घटना हुई. सवाल ये है कि मस्जिद में जिलेटिन क्यों था? मस्जिद की छानबीन करनी चाहिए. राज्य में दंगा हो, ऐसी साजिश चल रही है. क्या ऐसी और साजिश हो रही है? इसकी जांच होनी चाहिए. बीड में जो हुआ तब रात को सरपंच ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ हरकत हो रही है. ऐसे में पुलिस को सभी एंगल से जांच करनी चाहिए.''