Uddhav Thackeray Party List: उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम को बड़ा झटका दिया है. संजय निरुपम जिस मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, वहां से अमोल कीर्तिकर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं शिवसेना यूबीटी की तरफ से उम्मीदवारों की सूची आने के बाद संजय निरुपम नाराज भी बताए जा रहे हैं.


कहा जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से एमवीए उम्मीदवार घोषित किए जाने से कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम नाराज हैं. शिवसेना (यूबीटी) ने अपने उम्मीदवार के रूप में अमोल कीर्तिकर के नाम की घोषणा की है, जबकि अमोल के पिता गजानन कीर्तिकर मौजूदा सांसद हैं और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी इस सीट से अपने स्थानीय विधायकों या एक सेलिब्रिटी उम्मीदवार में से एक के लिए पैरवी की थी.


अब संजय निरुपम का अगला कदम क्या होगा, इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं आई है. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में पता चल पाएगा कि संजय निरुपम क्या फैसला लेते हैं.


22 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना यूबीटी


बता दें कि शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र की 48 में से 22 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अभी भी पांच सीटें हैं, जिस पर शिवसेना यूबीटी की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है. जिन सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं नहीं हुई है, उनमें- उत्तर मुंबई, कल्याण, जलगांव और पालघर शामिल हैं.


इन सीटों पर ये हो सकते हैं उम्मीदवार


उत्तर मुंबई- विनोद घोसालकर के नाम की चर्चा 
कल्याण- उम्मीदवार नाम फाइनल नहीं 
जलगांव- ललिता पाटील 
पालघर- भारती कामडी 
हातकंणगले- राजू शेट्टी एमवीए में आए इस शर्त पर सीट छोड़ी है. 


ये भी पढ़ें: Shiv Sena UBT Candidate List: उद्धव ठाकरे ने AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट