यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को शिवसेना गुट के नेता संजय निरुपम ने देशद्रोही लड़की करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई देश के खिलाफ ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाए.

किसी एक से उसने शादी भी की है- संजय निरुपम

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने कहा, "एक पाकिस्तानी नागरिक जो इंडिया में काम करते थे उन लोगों से उसका रिश्ता है. उन लोगों में से किसी एक से उसने शादी भी की है. यूट्यूबर के नाम पर वो बहुत सी ऐसी इंफॉर्मेशन पाकिस्तान को पहुंचा रही थी जो हिंदुस्तान के हितों के खिलाफ था."

'सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'

शिवसेना नेता ने कहा, "वो एक देशद्रोही लड़की है. ऐसे देशद्रोही जासूस के खिलाफ निश्चित तौर पर सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति भारत माता के साथ अन्याय करने या उनके प्रति कोई द्रोह करने की हिम्मत या साहस न जुटा पाए."

पाकिस्तान के एयरस्पेस का जिक्र कर क्या बोले?

इंडियो विमान को पाकिस्तान ने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी. इस पर उन्होंने कहा, "विमान कभी भी क्रैश हो सकता था...वो विमान पाकिस्तान के जोन में था. हमारे कैप्टन ने पाकिस्तान की एटीसी से एक परमिशन मांगी कि हमको यहां उतरने दीजिए...लेकिन पाकिस्तान जिसके लिए हमारे देश में बहुत सारे लोग सहानुभूति रखते हैं और जिनके प्रति अमन की आशा का एक अभियान चलाते हैं, ऐसे लोगों के मुंह पर पाकिस्तान ने जोरदार तमाचा मारा.

'ये है पाकिस्तान का असली चेहरा'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "224 लोग प्लेन क्रैश होने से मर सकते हैं इसकी बगैर चिंता किए उन्होंने (पाकिस्तान) परमिशन देने से मना कर दिया. ये है पाकिस्तान का असली चेहरा. हिंदुस्तान के हर उस व्यक्ति को पाकिस्तान के इस चेहरे को पहचानना चाहिए जिनके मन में थोड़ा बहुत भी पाकिस्तान के प्रति आज भी लगाव बरकरार है."