Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद अभी तक खत्म नहीं हुआ है. सांगली के कांग्रेस के नाराज नेता विशाल पाटिल ने बहुजन वंचित आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सांगली की सीट शिवसेना (यूबीटी) को दिए जाने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हैं. विशाल पाटिल पूर्व मुख्यमंत्री वसंत पाटिल के पोते हैं.


विशाल पाटिल सांगली जिले में कांग्रेस की कमान कई सालों से संभाले हुए हैं. शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सांगली लोकसभा सीट से चंद्रहार पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. 



प्रकाश आंबेडकर की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं पाटिल


कांग्रेस के नाराज नेता विशाल पाटिल के बहुजन वंचित आघाडी यानी प्रकाश आंबेडकर की पार्टी से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. सांगली की सीट यूबीटी के हिस्से में जाने के बाद से विशाल पाटिल और उनके कार्यकर्ताओं के बीच नाराजगी है और इसी वजह से उन्होंने प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की है. प्रकाश आंबेडकर सांगली से विशाल पाटिल को चुनावी मैदान में उतरने का मौका दे सकते हैं.


सांगली सीट को लेकर MVA में खींचतान!


महाराष्ट्र में सांगली की सीट को लेकर उद्वव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस में अभी भी मतभेद बरकरार होने के संकेत हैं. 'इंडिया' गठबंधन के तहत एमवीए में सीट शेयरिंग के बाद सांगली सीट उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के हिस्से में आई है.  शिवसेना (यूबीटी) ने यहां से चंद्रहार पाटिल को प्रत्याशी बनाया है. चंद्रहार पाटिल को मैदान में उतारने से विशाल पाटिल कांग्रेस नेतृत्व से नाराज दिख रहे हैं.


उधर, शिवसेना (यूबीटी) के चंद्रहार पाटिल के खिलाफ बीजेपी ने संजय काका पाटिल को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ खबर आ रही है कि वर्षा गायकवाड भी महाविकास अघाड़ी (MVA) में नाराज हैं. वर्षा गायकवाड मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. जानकारी के मुताबिक वर्षा गायकवाड मुंबई की सीट को लेकर नाराज बताई जा रही हैं.


प्रफुल्ल पटेल के दावों पर शरद पवार गुट का पलटवार, कहा- 'वैल्यू बढ़ाने न करें अर्थहीन बात'