Sambhaji Nagar Zoo Wall Collapse: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ. बुधवार की शाम सिद्धार्थ चिड़ियाघर के मुख्य प्रवेश द्वार की दीवार गिर गई. हादसे की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही थीं. नगर निगम के सिद्धार्थ चिड़ियाघर के मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर बनी दीवार उसी समय अचानक से गिर पड़ी. घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों शवों को मोर्चरी में खवाया गया है.
जान गंवाने वालों के परिवार को 5 लाख मुआवजाघटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और कमिश्नर जी. श्रीकांत मौके पर पहुंचे. कमिश्नर ने बताया कि यह हादसा शाम 6:00 से 6:30 बजे के बीच हुआ, जब तेज बारिश और हवाओं के चलते दीवार भरभराकर गिर गई. उन्होंने आगे कहा की हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
वहीं, इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है. इसके अलावा, सिद्धार्थ चिड़ियाघर को आगामी 7 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा और चिड़ियाघर की सभी इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जाएगा.
ठेकेदार के खिलाफ केस दर्जपुलिस कमिश्नर, छत्रपति संभाजीनगर प्रवीण पवार ने कहा कि नगर निगम से मिली शिकायत के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जाएगी.
भगतसिंह नगर में पेड़ उखड़कर महिला पर गिराउसी दिन मौसम खराब होने के चलते भगतसिंह नगर में भी एक हादास हुआ. यहां आंधी बारिश के कारण एक पेड़ उखड़कर महिला पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अप्रत्याशित मौसम के बीच ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम सावधानी बरत रहा है. इन दोनों घटनाओं ने खराब मौसम के बीच लोगों की सुरक्षा पर चिंता खड़ी कर दी है. हालांकि, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में इस समस्या के लिए उपाय निकाले जाएंगे.