Maharashtra Politics: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने एक जनसभा में समाज में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिस समाज के बच्चे आज कठिन परिस्थितियों के बावजूद 90 से ऊपर नंबर ला रहे हैं, वह समाज जागरूक और आगे बढ़ने के लिए तैयार है. आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट कर खुद के जीवन संघर्ष और देशभक्ति के जज्बे को भी सबके सामने खुलकर रखा.

हमारे स्कूल का अहमद बेग बना वर्ल्ड टॉपर- अबू आजमीअबू आजमी ने कहा, "ऐसी हालत में हमारे बच्चे माशा अल्लाह 93, 96, 91, 97 नंबर ला रहे हैं. मैं बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं उन टीचर्स को, उन पैरेंट्स को, उन बच्चों को. बहुत अच्छी बात है, हम ये कोशिश कर रहे हैं. हमने एक लाइब्रेरी बना के रखी है और इसके साथ ही हम उन्हें कुछ हुनर सिखाने की कोशिश कर रहे हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उन्होंने खुद ज्यादा पढ़ाई नहीं की, लेकिन अब वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में एक अहमद बेग नाम का छात्र है, जो वर्ल्ड टॉपर बना है. उन्होंने कहा, "मैथ्स में 170 देशों की परीक्षा होती है, उसमें वो पहले नंबर पर आया है."

2-4 MLA बनाने से बेहतर 4-5 अच्छे IAS बनाएं- अबू आजमी

उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि 2, 4, 6 विधायक बनाने से बेहतर है कि हम 4-5 अच्छे IAS बना लें, तो हमारा उनसे ज़्यादा काम हो सकता है."

वहीं अपने दूसरे भाषण में अबू आजमी ने कहा कि जियूंगा तो सम्मान के लिए जियूंगा. जाओ देखो आजमगढ़ में, देखो प्रतापगढ़ में. इस सम्मान के लिए अबू आजमी जान भी दे देगा. किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि वो तुम्हें हाथ लगा दे. तुम आगे तो बढ़ो, सबका खून शामिल है इस मिट्टी में, तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है."