Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फकीर ही हमलावर है. दरअसल, बुधवार (5 फरवरी) को मुंबई पुलिस ने आर्थर रोड जेल में शिनाख्त परेड (आईपी) की. आईपी में चोरी और हमले के आरोपी शरीफुल फकीर को पहचानने के लिए सैफ अली खान के घर की स्टाफ नर्स एलियम्मा फिलिप और आया जुनू पहुंची.
इस दौरान दोनों ने कहा कि यही (शरीफुल फकीर) उस रात घर पहुंचा था और हमला किया. मुंबई पुलिस के हवाले से न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी है.
फिलिप हैं गवाह
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार और पांच पंचों की मौजूदगी में शिनाख्त परेड हुई. फिलिप इस मामले में मुख्य गवाह है, क्योंकि आरोपी ने उस पर भी हमला किया था.
कब और कहां हुआ था हमला?सैफ पर सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल में घुसकर 16 जनवरी की सुबह हमला किया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी दो सर्जरी हुई. सतगुरु शरण बिल्डिंग में ही सैफ पत्नी करीना कपूर और बच्चे के साथ रहते हैं.
डॉक्टर्स ने बताया कि उनके शरीर पर छह बार चाकू से वार किया गया. हमले के तीन दिन बाद आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहा है कि शरीफुल फकीर चोरी के इरादे से घर में घुसा था.
फेसियल आइडेंटिफिकेशन में भी हुई पुष्टिपुलिस ने पिछले महीने कहा था कि चेहरे की पहचान करने वाले परीक्षण (फेसियल आइडेंटिफिकेशन) से पुष्टि हुई है कि बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा सतगुरु शरण बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति से मेल खाता है. उन्होंने बताया कि शरीफुल ने 16 जनवरी की तड़के बॉलीवुड स्टार के 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में घुसकर उन पर छह बार चाकू से वार किया और फिर घटनास्थल से भाग गया.
शिवाजी महाराज पर टिप्पणी करने वाले राहुल सोलापुरकर को गोली मारने की धमकी, वीडियो जारी कर मांगी माफी