Maharashtra News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ( RPSF) के दो कांस्टेबलों और एक विक्रेता को पुरस्कार दिया गया है. यह घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है. ट्रेन नंबर 01167 से उतरते समय एक यात्री अचानक फिसल जाता है और ट्रेन के नीचे आने ही वाला होता है वैसे ही लोग उसे बचाने की कोशिश करते हैं. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
चलती ट्रेन से फिसला शख्स
बता दें कि मौके पर तुंरत दो कांस्टेबल और एक विक्रेता दौड़कर उस शख्स को बचाते हैं. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि उस समय ट्रेन चल रही होती है और जरा सी जल्दी के कारण शख्स इस मुसीबत में फंस जाता है, लेकिन तीनों लोगों की और वहां मौजूद लोगों की मदद से शख्स को सुरक्षित निकाल लिया जाता है. बताया जा रहा है कि आरपीएसएफ के कांस्टेबल रणजीत सिंह और महेंद्र पाल और साथ ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद विक्रेता वीर सिंह की तुरंत कार्रवाई के कारण शख्स को सुरक्षित बचाया गया.
5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया
इस बहादुरी भरे काम के लिए रेलवे ने तीनों को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. अगर थोड़ी भी देर होती तो शख्स ट्रेन के नीचे आ जाता और उसकी जान किसी भी कीमत पर नहीं बच पाती, लेकिन इनकी त्वरित कार्रवाई के कारण शख्स को बचा लिया गया. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तीनों की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही साथ रेलवे ने यह भी कहा कि इस तरह की लापरवाही करना बहुत ही खतरनाक है और लोगों से अपील की है कि ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी न करें.