NCP (SP) on Marathi Language Dispute: महाराष्ट्र में मराठी भाषा और अस्मिता को लेकर सियासत गरमाई हुई है. NCP (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बाबा धीरेंद्र शास्त्री और BJP नेता आशीष शेलार पर जोरदार हमला बोला है.
रोहित पवार ने कहा कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति महाराष्ट्र का सम्मान करता है, तो वह मराठी है, लेकिन कुछ लोग यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. निशिकांत दुबे बिहार में चुनाव की रणनीति बना रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में आकर भाषा की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें चुनौती देते हुए रोहित पवार ने कहा, “हिम्मत है तो महाराष्ट्र में आकर मराठी भाषा पर टिप्पणी करके दिखाएं.”
बिहार जैसे चुनावी एजेंडे महाराष्ट्र पर न थोपे जाएं- रोहित पवार
रोहित पवार ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, “निशिकांत दुबे बिहार और बंगाल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में बराबरी की भावना को बिगाड़ रहे हैं. जो भी राज्य और मराठी भाषा के खिलाफ बोलेगा, उसका विरोध किया जाएगा. हम नहीं चाहते कि बिहार जैसे चुनावी एजेंडे महाराष्ट्र पर थोपे जाएं.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की फिल्म कोई देखता है या नहीं, यह तो नहीं पता, लेकिन BMC चुनाव को बिहार बनाना बीजेपी का मकसद लग रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री की राजनीति मध्य प्रदेश में है तो वहीं करें- रोहित पवार
धीरेंद्र शास्त्री के हालिया बयानों पर भी रोहित पवार ने नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शास्त्री महाराष्ट्र आकर संत तुकाराम पर टिप्पणी कर चुके हैं, जो मराठी समाज का अपमान है. रोहित पवार ने साफ कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री की राजनीति मध्य प्रदेश में है तो वहीं करें. महाराष्ट्र में संतों की परंपरा और एजेंडा ही चलेगा, न कि BJP का कोई तयशुदा एजेंडा.
आशीष शेलार को बलि का बकरा बनाया जा रहा है- रोहित पवार
BJP नेता आशीष शेलार की ओर से दिए गए हालिया बयानों पर रोहित पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने बड़े नेताओं के कहने पर बयान दिया, लेकिन आतंकवाद और मराठी आदमी की तुलना कर उन्होंने मराठी अस्मिता को गहरी ठेस पहुंचाई है. पवार ने आरोप लगाया कि शेलार को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि महाराष्ट्र की अस्मिता से खेलने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.