Maharashtra Politics: शरद पवार के पोते और एनसीपी विधायक रोहित पवार ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने बीजेपी पर एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना को तोड़ने का आरोप लगाया. सोमवार (10 जुलाई) को पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि जहां अन्य दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, वहीं बीजेपी इस पूरे सियासी घटनाक्रम का आनंद ले रही है. पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों ने उद्धव ठाकरे की पार्टी में बगावत कर दी थी. वहीं 2 जुलाई 2023 को अजित पवार के साथ कुल नौ एनसीपी विधायक शिंदे सरकार में शामिल हो गए.

देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है- रोहित पवार

एकनाथ शिंदे की बगावत के महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी. इस सरकार का नेतृ्त्व उद्धव ठाकरे कर रहे थे. कर्जत जामखेड के विधायक रोहित पवार ने कहा कि बीजेपी ने बहुत अच्छी चाल चली. उन्होंने बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि मराठी मानुष को सुरक्षा देने के लिए जिस शिवसेना को बनाया गया था उसे बीजेपी ने तोड़ दिया. एनसीपी विधायक ने दावा किया कि देश में अभी बीजेपी के खिलाफ माहौल है. ऐसे में कोई इसके बारे में बात न करें इसके लिए पहले बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ा और फिर एनसीपी को तोड़ दिया गया. हम एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं और बीजेपी के नेता एसी में बैठकर शो का मजा ले रहे हैं.

'महाराष्ट्र की जनता जानती है किसने परिवार और पार्टी को तोड़ा'

रोहित पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस बात को जानते हैं कि किसने परिवार को तोड़ा और किसने पार्टी को तोड़ा. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की जनता इस बात को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और उन्हें ये बात पसंद नहीं आई कि किस तरह से बीजेपी ने राज्य में सत्ता को हासिल करने के लिए राज्य की दो बड़ी पार्टियों को तोड़ा.