Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में अगले मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-अठावले (आरपीआई-ए) के लिए मंत्री पद की मांग की है. अठावले ने बुधवार रात मुंबई के बाहरी इलाके वसई में आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करने के दौरान यह जानकारी दी. 63 वर्षीय दलित नेता ने कहा कि उपयुक्त मंच पर वह मंत्री पद के लिए अपनी मांग पहले ही रख चुके हैं.

रामदास अठावले ने की ये मांगअठावले ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि आरपीआई (ए) को अगले साल महाराष्ट्र में कम से कम दो से तीन लोकसभा सीटों और 10 से 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटें हैं. अठावले ने कहा कि आरपीआई (ए) महाराष्ट्र में नगर निकायों और जिला परिषदों के सभी आगामी चुनाव बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी.

बीजेपी के साथ मिलकर तय करेंगे उम्मीदवारवसई विरार नगर निगम चुनाव के मद्देनजर बीते दिनों वसई में आरपीआई अठावले समूह की बैठक संपन्न हुई है. बैठक आरपीआई आठवले समूह के जिलाध्यक्ष ईश्वर धुले के नेतृत्व में वसई मानिकपुर के वाईएमसी हॉल में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में हुई है. इस बीच, रामदास अठावले ने विश्वास जताया है कि हम आगामी वसई विरार नगरपालिका चुनाव में भाजपा की मदद से अपना उम्मीदवार उतारेंगे.

बता दें, महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है तो वहीं बीजेपी और शिंदे गुट ने भी दावे करने शुरू कर दिए हैं. अठावले के इस एलान पर बीजेपी और शिंदे गुट की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: एकनाथ शिंदे से दूरी बना रहे फडणवीस? CM के कार्यक्रम में नहीं दिखने पर गर्म हुआ अटकलों का बाजार