केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम रोल रहा है. आठवले का यह बयान उस वक्त आया है जब, मंगलवार को संसद भवन परिसर में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया. एनडीए के सांसदों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद फूलों की माला से पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम ने सभी को संदेश दिया है कि बिहार की ऐतिहासिक जीत के बाद अब बंगाल की बारी है.

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि एनडीए को बिहार में बड़ी जीत मिली है. इसलिए बिहार के लोगों को धन्यवाद देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की भी तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए की जीत में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ की- अठावले

आठवले के मुताबिक कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ में कहा कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए को मजबूत किया. सभी को साथ में लेकर बहुत अच्छा काम किया है. बिहार की विजय में नीतीश कुमार की भूमिका अहम रही है. विपक्ष के लोग काम नहीं होने देते हैं, हम सभी लोग मिलकर काम करने वाले हैं. हमारी सरकार लोगों के लिए है. हम जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं. एनडीए के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्या को समझेंगे. पीएम मोदी ने यह मंत्र दिया है.

Continues below advertisement

एसआईआर का विरोध करना ठीक नहीं- अठावले

लोकसभा में एसआईआर को लेकर हो रही चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि एसआईआर पर चर्चा हो रही है और मेरा मानना है कि यह चुनाव आयोग का मामला है. उन्होंने कहा कि एसआईआर का विरोध करना ठीक नहीं है. अगर विपक्ष को लगता है कि वह कोई सुझाव दे सकता है तो उन्हें देना चाहिए.