कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद शशि थरूर सुर्खियों में हैं. थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी. इस पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कुछ लोगों के लिए 'मोदी फर्स्ट' है लेकिन हमारे लिए देश पहले है. खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है.

'राहुल-खरगे को पीएम मोदी का नाम लेने के बाद गुस्सा आता है'

रामदास अठावले ने कहा, "शशि थरूर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को नरेंद्र मोदी का नाम लेने के बाद गुस्सा आता है. उनको कितना भी गुस्सा आने दो लेकिन जनता पीएम मोदी के साथ है. पीएम मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है. पाकिस्तान को सबक सिखाया है. इसलिए मुझे लगता है कि विपक्षी दलों को उल्टी सीधी बातें नहीं करनी चाहिए. ऐसे वक्त में सभी नेताओं को प्रधानमंत्री के साथ खड़े रहना चाहिए."

'कांग्रेस और विपक्षी दलों की तरफ से उल्टे-सीधे बयान आते रहे हैं'

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों की तरफ से उल्टे सीधे बयान आते रहते हैं. जब देश का विषय आता है तो देश के तमाम लोगों को एकजुट होकर जो प्रधानमंत्री होते हैं उनके साथ होना चाहिए. पीओके में आतंकवादियों के अड्डों को 22 मिनट में तबाह करने का काम हमारे जवानों ने किया. ये पूरा प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था. 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

दरअसल, सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक अंग्रेजी अखबार के आर्टिकल में कहा था कि पीएम मोदी की ऊर्जा, बहुआयामी व्यक्तित्व वैश्वविक मंच पर भारत के लिए एक अहम पूंजी है. इसे अधिक सहयोग और समर्थन की जरूरत है.

बता दें कि शशि थरूर विदेश में भारत की तरफ से भेजे गए अलग-अलग ऑल पार्टी डेलीगेशन में से एक का नेतृत्व भी किया. इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए उनके बयान पर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. शशि थरूर ने पनामा में कहा था कि बीजेपी की सरकार में पहली बार क्रॉस बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.