Mumbai News: शिवसेना-यूबीटी के नेता राजन साल्वी ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की और उन्हें बताया कि जिस वजह से उन्हें हालिया विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है वह उससे खुश नहीं हैं. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब साल्वी के शिवसेना-यूबीटी छोड़ने की अफवाहें चल रही थीं. साल्वी 2009 राजापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन 2024 नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्हें एकनाथ शिंदे गुट की किरण सामंत के सामने हार का सामना करना पड़ा.
वह लगातार दो दिनों से राजापुर, लांजा और डबोल में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं और चुनाव में मिली हार के कारणों पर उनकी राय सुन रहे हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो कुछ भी हुआ, जो मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझसे कहा कि मैंने उद्धव जी को उसके बारे में बताया. उन्होंने मेरी हार के कारणों को सुना. मुझे उम्मीद है कि उचित फैसला लिया जाएगा. मैं अपनी हार के कारणों से निराश हूं.''
पार्टी के कुछ नेताओं से नाखुश हैं साल्वी
पूर्व विधायक साल्वी ने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं की भावना उद्धव ठाकरे से शेयर की. साल्वी ने इस बात के संकेत दिए कि वह पार्टी के कुछ नेताओं से खुश नहीं है. क्या स्थानीय पदाधिकारी बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं? इस सवाल पर साल्वी ने कुछ भी सीधा जवाब नहीं दिया. साल्वी ने सिर्फ इतना कहा कि मेरी हार के पहले के घटनाक्रम और पदाधिकारियों की राय मैंने शिवसेना-यूबीटी चीफ के सामने रख दी है.
साल्वी पर चल रहा आय से अधिक संपत्ति का मामला
वहीं, साल्वी को लेकर सांसद संजय राउत ने कहा कि वह कट्टर शिवसैनिक हैं. वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे. 2024 में महाराष्ट्र पुलिस की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने साल्वी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- रायगढ़: 400 km दूर से पिकनिक मनाने आए छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 18 को कराना पड़ा भर्ती