Raj Thackeray News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने जन्मदिन से पहले कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि आगामी 14 जून 2025 को यानी मेरे जन्मदिन के दिन आप सभी से भेंट हो पाना संभव नहीं होगा, क्योंकि उस दिन मैं अपने परिवार के साथ मुंबई से बाहर जा रहा हूं.
राज ठाकरे ने कहा, ''आपके या दूसरों के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि मैं इस बार जन्मदिन क्यों नहीं मना रहा हूं? क्या कोई विशेष कारण है? आदि. लेकिन मैं दिल से कहता हूँ कि ऐसा कोई खास कारण नहीं है. इसलिए 14 जून को आपसे मुलाकात नहीं हो पाएगी, इसका कोई और अर्थ न निकालें.''
जल्द ही मैं आप सभी से मिलने के लिए आऊंगा- राज ठाकरे
उन्होंने कहा, ''पिछले कई दशकों से मेरे जन्मदिन पर महाराष्ट्र के कोने-कोने से आप सभी लोग मुंबई आते हैं. उस दिन आप सभी से बात नहीं हो पाती, लेकिन आपका दर्शन, आपमें से कई लोगों से भेंट — यह सब मुझे नई ऊर्जा देता है. अगर मैंने जीवन में कुछ सबसे बड़ा कमाया है, तो वह है आप सभी का अपार प्रेम. और इस प्रेम के लिए मैं जीवनभर आपका ऋणी रहूंगा और आगे भी रहूंगा. इस जन्मदिन पर आपसे भेंट नहीं होगी, इसका मुझे भी खेद रहेगा.''
एमएनएस प्रमुख ने कहा, ''लेकिन जल्द ही मैं आप सभी से मिलने के लिए आऊंगा. महाराष्ट्र सैनिकों से मिलने, उनका आशीर्वाद लेने जब मैं आऊंगा, तब हमारी भेंट जरूर होगी. आपकी शुभकामनाएं मेरे साथ हैं, और हमेशा रहेंगी — इस बात में मुझे कोई संदेह नहीं है.''
इस वर्ष शिवतीर्थ मत आइए- ठाकरे
राज ठाकरे ने कहा, ''मेरे जन्मदिन के अवसर पर यदि आप अपने क्षेत्र में कोई लोककल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करते हैं, तो मैं यही मानूंगा कि आपने मेरा जन्मदिन सच्चे अर्थों में मनाया है. इसलिए इस वर्ष शिवतीर्थ मत आइए, हम जल्दी ही मिलेंगे. महाराष्ट्र का, मराठी जनमानस का और आप व आपके परिवार का ध्यान रखिए.''