Lok Sabha Election 2024: मनसे ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है और चार सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिनमें से तीन ठाणे (Thane) जिले में और एक पालघर (Palghar) जिले में है. ठाणे शहर में पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मौजूदगी में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है. ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है.


राज ठाकरे ने रखा ये लक्ष्य
अगले छह माह में 70 हजार से अधिक घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता सभी के घर जाकर नागरिकों की समस्याएं भी जान रहे हैं. कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital) में मरीजों की मौत मामले में भी राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को नगर निगम आयुक्त से मिलकर इस मौत के संबंध में जवाब मांगने का आदेश दिया है.


राज ठाकरे ने साधा निशाना
वहीं, खोके-खोके चिल्लाने वालों के पास कंटेनर है राज ठाकरे ने शिवसेना (UBT) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. राज ठाकरे ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना (शिंदे) के विधायकों पर खोके-खोके (पैसे) लेने का आरोप लगाते हैं. लेकिन खोके-खोके चिल्लाने वालों के पास कंटेनर है. इन लोगों ने कोविड महामारी को भी नहीं छोड़ा है. यही लोग अब दोबारा शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के नेता पर वोट मांगने जाएंगे.


राज ठाकरे ने क्या कहा?
राज ठाकरे ने कहा कि भगवा पार्टी को 'पहले अन्य दलों के विधायकों को तोड़े बिना खुद को खड़ा करना चाहिए.' ठाकरे पनवेल में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों में हाल ही में आई फूट का संकेत देते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया.


भी पढ़ें: Maharashtra: अजित की 'रिटायरमेंट' की सलाह पर शरद पवार का जोरदार जवाब, बजने लगी तालियां, NCP विधायक भी मुस्कुराए