राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं की एक बार फिर गुंडागर्दी सामने आई है. मुंबई के विक्रोली के टैगोर नगर मार्केट में स्थित लकी मेडिकल शॉप में काम करने वाले प्रेमसिंह देवड़ा के साथ एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पारपीट की है.

देवड़ा ने मराठी और महाराष्ट्र के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों वाला व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था. प्रेमसिंह देवड़ा राजस्थान के रहने वाला है.

दुकान के कर्मचारी ने मांगी माफी

इस पर मनसे के नेता विश्वजीत ढोलम और पदाधिकारी आक्रोशित हो गए. उन्होंने उस दुकानदार को दुकान के बाहर बुलाकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया. उसे रास्ते में घुमाकर माफी मंगवाई और ऐसा करने वालों की दुकान से कुछ भी ना खरीदने को कहा गया. देवड़ा को दुकान से पुलिस स्टेशन तक ले जाया गया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएनएस के कार्यकर्ता उसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. देवड़ा हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांग रहा है. 

ऑटो चालक की पिटाई

पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटना हुई है जिसमें मराठी नहीं बोलने पर एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. 12 जुलाई को ही एमएनएस और शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने विरार रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो चालक की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने मराठी बोलने से इनकार कर दिया था. इन कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक से माफी मंगवाई. 

रिक्शा चालक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहा है, "मैं हिंदी बोलूँगा, तुम क्या करोगे?" इस घटना के बाद मराठी ब्रदर्स की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके साथ मारपीट की.

इससे पहले MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मराठी बोलने से मना करने पर मारपीट की थी. इसके खिलाफ स्थानीय दुकानदार सड़कों पर उतर आए और एमएनएस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी.