Aurangzeb Tomb Row: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहा विवाद खत्म नहीं हो रहा है. अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने नया कदम उठाया है. मनसे नेताओं ने पूरे छत्रपति संभाजीनगर जिले में औरंगजेब की कब्र को लेकर बोर्ड लगाए हैं.
जगह-जगह लगाए गए इन बोर्ड पर उस स्थान से औरंगजेब की कब्र की दूरी बताई जा रही है. मनसे ने जो बोर्ड लगाए हैं, उसपर इस बात की जानकारी है कि औरंगजेब की कब्र वहां से कितनी दूर है. जैसे-क्रांतिचौक से 27 किमीजिला न्यायालय से 26 किमीबाबा पेट्रोल पंप से 25 किमीहोली क्रॉस स्कूल 24 किमीनगर नाका 23 किमीपडेगांव 21 किमीशरणपुर 14 किमी
मनसे कार्यकर्ताओं के मुताबिक, ऐसे किलोमीटर दिखाने वाले ये बोर्ड इसलिए लगाए गए हैं ताकि सभी को पता चल सके कि हम पर हमला करने वाले दुश्मन को कहां गाड़ा गया है.
राज ठाकरे ने भी दिया था बयानगुढ़ी पड़वा के पर्व पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुए औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि औरंगजेब की कब्र से सारी साज-सज्जा हटाकर उसे एक सामान्य कब्र की तरह रखा जाना चाहिए. वहां एक बोर्ड लगवाना चाहिए, जिसपर लिखा हो, "हम मराठों को समाप्त करने आया था, उसे यहीं गाड़ा गया है."
राज ठाकर ने कहा था कि यह इतिहास हर किसी को जानना चाहिए. हमारी अगली पीढ़ी के हर युवा को, हर स्कूली बच्चे को यह जानना चाहिए कि जो हमसे दुश्मनी लेने आया था उसे कहां गाड़ दिया गया.
खुलदाबाद में है औरंगजेब की कब्रजानकारी के लिए बता दें कि औरंगजेब की कब्र छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुलदाबाद में स्थित है. पहले इस जिले का नाम औरंगाबाद हुआ करता था, जिसके महायुति सरकार में बदल कर वीर संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया.
यह भी पढ़ें: नागपुर: पहले कुचला, फिर मदद के बहाने गाड़ी में बिठाया और आगे जाकर गाड़ी से फेंक दिया