Raj Thackeray News: महाराष्ट्र में आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का एक और मराठी कार्ड खेला है. एमएनएस ने मांग की है कि मराठी फिल्मों के लिए स्वतंत्र सेंसर बोर्ड का गठन किया जाए. एमएनएस के फिल्म विंग के प्रमुख अमेय खोपकर ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर ये मांग की.
अमेय खोपकर ने कहा, "मौजूदा सेंसर बोर्ड की तरफ से मराठी फिल्मों को दी जाने वाली ट्रिटमेंट रोष उत्पन्न करने वाली है. सेंसर बोर्ड की तरफ से होने वाली देरी की वजह से मराठी फिल्मों का नुकसान हो रहा है. इसी वजह से पिछले कई वर्षों से मराठी फिल्मों के निर्माताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई वर्षों से स्वतंत्र सेंसर बोर्ड की मांग हो रही है, लेकिन हमेशा इस मांग को नजरअंदाज किया गया."
उन्होंने कहा, "मनसे इस संदर्भ में जल्द मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने वाली है. हम सीएम से कहेंगे कि महाराष्ट्र सरकार मनसेस की मांग पर गंभीरता से ध्यान देकर इसका तत्काल हल निकाले."
इससे पहले MNS प्रमुख राज ठाकर ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश धस के दाएं हाथ माने जाने वाले सतीश भोसले उर्फ खोक्या भाई की गिरफ्तारी पर कहा था कि एक खोक्या भाई को क्या लेकर बैठे हो, पूरी विधानसभा ही खोक्या भाइयों से भरी है. उनके इस बयान पर मंत्री आशीष शेलार ने पलटवार किया था. आशीष शेलार ने कहा था, "एमएनएस नेता द्वारा अपने अस्तित्व का एहसास कराने व ध्यान आकर्षित करने के लिए की जाने वाली बयानबाजी को अब प्रदेश के लोग समझने लगे हैं."
मुंबई में घूमना मुश्किल हो जाएगा- संदीप देशपांडे
अब आशीष शेलार पर मनसे नेता संदीप देशपांडे ने शेलार को अप्रत्यक्ष तौर पर धमकी दी है. देशपांडे ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘झोलार’ यदि हमने बोलना शुरू किया तो आपके लिए मुंबई में घूमना मुश्किल हो जाएगा. यह याद रखना.