शरद पवार की पार्टी को झटके पर झटके लग रहे हैं. जहां पार्टी के दिग्गज नेता बाबाजानी दुर्रानी ने एनसीपी शरदचंद्र पवार को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया, वहीं अब धाराशिव में भी पूर्व विधायक शरद पवार का साथ छोड़ अजित पवार गुट में शामिल हो गए हैं. 

शरद पवार के गुट को झटका देते हुए भूम-परांडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राहुल मोटे ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अजित पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके बाद शरद पवार गुट को परभणी के बाद अब धाराशिव में गहरी चोट पहुंची है.

 

बाबाजानी दुर्रानी कांग्रेस में शामिल

वहीं गुरुवार (7 अगस्त) पूर्व विधायक और शरद पवार गुट में दिग्गज नेता के रूप में जाने जाने वाले बाबाजानी दुर्रानी को कांग्रेस में शामिल हो गए. बाबाजानी दुर्रानी ने कांग्रेस के टिलक भवन कार्यालय में कांग्रेस का दामन थामा. उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए, जिससे परभणी जिले में शरद पवार की चिंता बढ़ गई है.

दुर्रानी को कांग्रेस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

वहीं परभणी जिले के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य मंत्री और जिला केंद्रीय बैंक के चेयरमैन सुरेश वरपूडकर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि बाबाजानी दुर्रानी को कांग्रेस में कोई महत्वपूर्ण पद या बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उनके प्रवेश के बाद उनके पद को लेकर आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें

CM योगी आदित्यनाथ की बायोपिक पर विवाद, CBFC ने सर्टिफिकेशन देने से किया मना तो कोर्ट ने लगाई फटकार