केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (11 अगस्त) को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को डर लगता है. विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भी ऐसा होता था. हम आंदोलन करते रहते थे.

चुनाव आयोग बार-बार राहुल गांधी को बुला रहा है- अठावले

दिल्ली में न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने सोमवार (11 अगस्त) को कहा, "मुझे लगता है कि चुनाव आयोग से राहुल गांधी डर रहे हैं. इसलिए वो हर चुनाव में हार रहे हैं. अगर चुनाव आयोग उन्हें बुला रहा है तो उन्हें जाना चाहिए. अगर कोई घोटाला हुआ है तो उनको वहां जाने का अधिकार है. लेकिन राहुल गांधी वहां नहीं जा रहे हैं."

चुनाव आयोग के खिलाफ रैली निकालने का मतलब नहीं- अठावले

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "चुनाव आयोग बार-बार बोल रहा है कि आप आइए. लेकिन चुनाव आयोग के खिलाफ रैली निकालने का मतलब नहीं है. विपक्ष के पास कोई दूसरा विषय नहीं है. इसलिए बार बार ऐसे गलत मुद्दों को उठा रहे हैं."

वोट चोरी करने वालों को हटाने काम हो रहा- अठावले

वोटों की चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा, "वोटों की चोरी नहीं होती है. वोट चोरी करने वाले लोगों को तो हटाने का काम हो रहा है. जिनका नाम दो-दो, तीन-तीन जगह पर है, उस नाम को हटाया जाना चाहिए. जो लोग यहां के नागरिक नहीं हैं, ऐसे लोगों को रोकने के लिए नया नियम लागू किया है. ये केवल बिहार के लिए नहीं है, पूरे भारत के लिए है. वो हमारे लिए भी है. इसमें राजनीति करने की जरूरत नहीं है. लोकतंत्र में जिसको बहुमत मिलता है उसको सत्ता में आने का अधिकार है."

राहुल गांधी समेत 30 सांसदों को हिरासत में लिया गया

बता दें कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग के दफ्तर की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे. बिहार में एसआईआर के मुद्दे को लेकर जब वो ईसी की दफ्तर की तरफ बढ़ रहे थे तो राहुल गांधी समेत 30 सांसदों को हिरासत में ले लिया गया.