Maharshtra News: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग है. इस पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा सावित्री बाई फुले, ज्योतिबा फुले, संत तुकरो जी महाराज, गाड़गे बाबा और बाला साहेब ठाकरे जी का योगदान हमारे महाराष्ट्र के लिए है, उसमें कोई शंका नहीं है. जिनके भी नामों की घोषणा की गई है, वो सभी स्वागतक करने योग्य हैं. आने वाले समय में, अभी जाकर ये मांग हुई है. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार जरूर इस मांग पर ध्यान देगी. बाला साहेब ठाकरे को सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि जिन्होंने योगदान दिया है उसके लिए ये जरूरी है.
संजय राउत ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने कहा, "खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे को भूल गए हैं. बमुश्किल एक महीने में पहले दो और अब तीन नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. हालांकि, न तो वीर सावरकर और न ही शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे, जो किसी अन्य से अधिक भारत रत्न के हकदार थे, को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है."
शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे दावा किया, "दरअसल, एक साल में तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है. लेकिन पीएम मोदी ने पांच भारत रत्न देने की घोषणा की है. जाहिर है, चुनाव नजदीक हैं. कर्पूरी ठाकुर और एलके आडवाणी के बाद आज चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. हमारे नेता भी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री बालासाहेब ठाकरे को क्यों भूल गए जो देश में चल रहे हिंदू लहर के असली शिल्पकार हैं. और याद रहे, बालासाहेब के कारण ही पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह आयोजित कर सके." एक और पोस्ट में उन्होंने वीर सावकर का भी जिक्र किया.