Pune Latest News: पुणे के हडपसर इलाके में एक महिला का बिल्लियों पालने का शौक अब पूरी सोसाइटी के लिए सिरदर्द बन गया है. यह कोई साधारण मामला नहीं है, क्योंकि महिला ने एक-दो नहीं, बल्कि 350 से ज्यादा बिल्लियां अपने 3BHK फ्लैट में रखी हुई हैं. मार्वल बाउंटी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के निवासी लगातार बढ़ती बिल्लियों से परेशान हो चुके हैं.

बिल्लियों की तेज आवाज, नालियों से बहता गंदा पानी और बदबू से सोसायटी में रहना मुश्किल हो गया है. सुबह, दोपहर और रात में बिल्लियों के रोने की तेज आवाज से लोग सो नहीं पाते. रहवासियों का कहना है कि यह समस्या सिर्फ बदबू और शोर तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन रही है.

नगर निगम और पुलिस तक पहुंचा मामलाइस अजीबोगरीब मामले की शिकायत 2020 में पुणे नगर निगम और पुलिस से की गई थी, जब महिला के पास 50 बिल्लियां थीं. हालांकि, पांच सालों में यह संख्या बढ़कर 300 के पार पहुंच गई, जिससे स्थानीय लोग और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे स्थिति अब और बिगड़ चुकी है.

क्या हुआ जब नगर निगम के अधिकारी फ्लैट पर पहुंचे?इस मामले में इंस्पेक्टर नीलेश जगदाले का कहना है कि मार्वल बाउंटी सोसाइटी में एक अपार्टमेंट का मालिक अक्सर आवारा बिल्लियों को घर लाती थी और जब बिल्लियां स्वस्थ हो जाती थीं तो उन्हें छोड़ देती थी. इसके कारण, अपार्टमेंट में बहुत सारी बिल्लियां जमा हो गई थीं, जिससे गंदगी बढ़ गई, इस कारण पड़ोसी परेशान थे. 

इंस्पेक्टर ने बताया कि पड़ोसियों ने नगर निगम को बुलाया तो अधिकारीयों ने फ्लैट का सर्वेक्षण किया और मालिक को नोटिस दिया कि सभी बिल्लियों को 2 दिनों के भीतर छोड़ दिया जाएगा. कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. फिर भी, हम कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों और निगम अधिकारियों से सलाह लेंगे. बिल्लियों को नगर निगम के कब्जे में ले लिया जाएगा और उन्हें बचाया जाएगा.

यह मामला अब पूरे पुणे में चर्चा का विषय बन चुका है. हर कोई यही जानना चाहता है कि प्रशासन इस अनोखी और गंभीर समस्या का समाधान कैसे करेगा.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: पूर्व MLA हर्षवर्धन जाधव पुलिसकर्मी से मारपीट मामले में गिरफ्तार, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती