Woman Doctor Commits Suicide in Pune: महाराष्ट्र में पुणे के बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर के एक साथी पर शादी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगा है. जब साथी ने 10 लाख रुपए लेकर शादी से इनकार किया तो महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.  

बताया जा रहा है कि मानसिक सदमे के चलते महिला डॉक्टर ने क्लीनिक में जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी. खुदकुशी करने वाली महिला डॉक्टर का नाम पल्लवी पोपट फड़तारे है. उनकी उम्र 25 वर्ष थी. कथित तौर पर महिला डॉक्टर को धोखा देने वाले आरोपी का नाम कुलदीप आदिनाथ सावंत है.

महिला डॉक्टर की खुदकुशी मामले आरोपी पर मामला दर्ज

पुणे के बिब्वेवाड़ी पुलिस स्टेशन में कुलदीप सावंत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी ने जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट पर खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी का झांसा दिया था और फिर उससे 10 लाख रुपये ऐंठ लिए.

पहले से शादीशुदा था आरोपी

बाद में आरोपी कुलदीप सावंत ने महिला डॉक्टर को बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. इस खुलासे के बाद महिला डॉक्टर को सदमा मार गया और फिर उसने जहरीली दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.