Pune Airport News: पुणे एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है. उनकी पहचान सलीम खान और नसीरुद्दीन खान के रूप में हुई है. ये दोनों फर्जी टिकट की मदद से इंडिगो के विमान से उड़ान भरने की फिराक में थे. पुणे से लखनऊ की उड़ान करने वाले थे. पुलिस ने अब आरोपियों की बैकग्राउंड खंगाल रही है तो साथ ही आतंकी कनेक्शन की जांच में भी जुट गई है. बाकी अन्य एंगल पर भी जांच चल रही है.
फर्जी टिकट से उड़ान भरने के पीछे उनका क्या मकसद था, यह जानकारी अभी पता नहीं चल पाई है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उन्हें रविवार शाम चार बजे हिरासत में लिया गया है.
यात्री ने सोने का पेस्ट छिपा रखा थापुणे एयरपोर्ट पर इससे पहले कस्टम ने सोने का पोस्ट बरामद किया गया था, जिसकी बाजार में कीमत 78 लाख रुपये आंकी गई थी. यह पेस्ट दुबई से लाया गया था और हैरानी की बात यह है कि इसे विमान की सीट के नीचे छुपाकर रखा गया था. हालांकि, यात्री के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ था, लेकिन उसकी हरकतें संदिग्ध थीं. इस आधार पर पूछताछ की गई और फिर उसकी सीट और अन्य स्थानों की तलाशी ली गई. इस दौरान सीट के नीचे सोने के पेस्ट का एक पैकेट बरामद किया गया.
कमर में बांध रखा था सऊदी रियालऐसा एक और मामला भी सामने आया था, जिसमें युवक की हरकत पुणे एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी को संदिग्ध लगी. सिक्योरिटी चेक के दौरान यात्री की कमर के पास का हिस्सा उठा हुआ दिखाई दिया. जब उससे पूछा गया कि क्या है तो यह सुनकर वह डर गया और उसकी आंखों की पुतलियां फैल गईं. जो स्क्रीनर ने भांप ली. इसके बाद स्क्रीनर ने उसे पैंट उतारने को कहा तो उसके कमर में कुछ बंधा था जो कि विदेशी करेंसी थी. कमर में उसने 24 हजार रियाल बांधा हुआ था और चेकइन बैगेज 57500 रियाल मिले थे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार को झटका, सातारा में इस नेता के साथ हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल