Maharashtra News: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के अभ्यर्थियों से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. पुणे पुलिस (Pune Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने एमपीएससी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से फोन करके प्रश्नपत्र के लिए 40 लाख रुपये मांगे थे. पुलिस का कहना है कि प्रश्नपत्र लीक होने का सबूत नहीं मिला है. कथित ठगों की पहचान दीपक गयाराम गायधाने, सुमित कैलाश जाधव और योगेश सुरेंद्र वाघमारे के रूप में हुई है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि एमपीएससी की सचिव सुवर्णा खरात ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों को अज्ञात नंबर से फोन आने की बात बताई थी. कॉलर ने अभ्यर्थियों से 40 लाख रुपये में परीक्षा का पेपर देने की पेशकश की थी.

एमपीएससी भर्ती परीक्षा में ठगी का प्रयास

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले ने कहा, 'इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो आरोपी चाकन इलाके से पकड़े गए और तीसरे की गिरफ्तारी नागपुर से हुई.' उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच के अनुसार, परीक्षा का पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं मिला है.

पुणे पुलिस के शिकंजे में आए तीन आरोपी

मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 24 छात्रों की सूची भी बरामद की है. आरोपी छात्रों को फोन करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें-

बिजनसमैन से वसूली, फिर ब्लैकमेल, उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व कॉर्पोरेटर को पुलिस ने किया अरेस्ट