Fire Broke Out in Pune Building: महाराष्ट्र के पुणे के कोंढवा में एक आवासीय इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. एनआईबीएम रोड पर स्थित बिल्डिंग में आग की ये घटना हुई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंचीं. 

फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग पर नियंत्रण पाने के लिए तुरंत कोशिशों में जुट गए. पुणे फायर बिग्रेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

8 फरवरी को कोच डिपो के स्टोर रूम में लगी थी आग

इससे पहले 8 फरवरी को पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो पर एक स्टोर रूम में शनिवार रात आग लग गई थी. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, ''आग के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.'' 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खार स्टेशन के पास स्थित कोच डिपो के स्टोर रूम में रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगी. प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई अग्निशमन कर्मियों ने दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा. डिपो के कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और इसे बुझा दिया.

ठाणे में मॉल में लगी थी आग

वहीं, इससे पहले जनवरी महीने में ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड परिसर स्थित हाइपरसिटी मॉल में आग लगने की घटना सामने आई थी. मॉल की दूसरे मंजिल पर स्थित कपड़े की एक आउटलेट में सुबह के वक्त अचानक आग लग गई थी. हालांकि गनीमत रही कि आग की घटना के दौरान मॉल में कोई भी ग्राहक मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें:

Nagpur: प्रेमी बन गया जल्लाद? प्रेमिका की हत्या कर शव के साथ रेप, ऐसे हुआ खुलासा