Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपति और उनके दो बच्चे मृत पाए गए हैं और पुलिस को यह सामूहिक आत्महत्या का मामला होने का संदेह है. मुंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार देर रात बताया कि दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) और उनके बेटे (24) और बेटी (17) शुक्रवार देर रात केशवनगर स्थित अपने मकान में मृत पाए गए. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम आत्महत्या के पहलू की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था.’’ उन्होंने बताया कि इन लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई.

पुलिस ने क्या कहा?इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने कहा,  मुंधवा के केशव नगर इलाके में एक दंपति, उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 वर्षीय बेटी के शव उनके घर पर मिले. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. जांच चल रही है.

एक मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में आर्थिक नुकसान के चलते इस परिवार ने आत्महत्या की है. दंपति 2 माह पूर्व केशवनगर (मुंधवा, केशवनगर) क्षेत्र में मकान में किराए पर रह रहा था. पड़ोसियों को उन्हें घर के बेडरूम में 4 लोगों के शव मिले. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जानकारी ले रही है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व में बाघ की मौत के मामले में चार लोग हुए गिरफ्तार, 12 जनवरी को मिला था शव