Pune Car Accident News: पुणे में पोर्शे कार हादसे में दो लोगों की मौत के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है. इस केस को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस पूरे केस को लेकर अब पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का एक बयान भी सामने आया है.
पुणे कार एक्सीडेंट केस को लेकर कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा, ''हमारे पास पब में शराब पीते हुए उनकी सीसीटीवी फुटेज है. कहने का मतलब ये है कि ब्लड रिपोर्ट के आधार पर हमारा मामला अकेला नहीं है, हमारे पास अन्य सबूत भी हैं. वह (नाबालिग आरोपी) होश में था. ऐसा नहीं था कि वे सभी इतने नशे में थे कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्हें पूरी जानकारी थी कि उनके आचरण के कारण धारा 304 जैसी घटना घट सकती है." पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने थाने में पिज्जा पार्टी को लेकर कहा कि "इसके बारे में कोई सबूत नहीं है."
पुणे पुलिस प्रमुख ने बताया कि आंतरिक जांच में मामला दर्ज करते समय पुलिस की ओर से चूक की ओर इशारा किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें, पुणे में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस अब इस केस को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने पोर्श कार दुर्घटना मामले में संलिप्त 17 वर्षीय लड़के के दादा से भी पूछताछ की है. अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने दुर्घटना में शामिल पोर्श कार का निरीक्षण किया है. मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी किशोर के एक दोस्त और पूर्व ड्राइवर से भी पूछताछ की. पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के कथित तौर पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी.