Priyanka Chaturvedi On Kangana Ranaut: मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर दिए बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है. पार्टी ने उन्हें हिदायत दी है कि वो भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न दें. अब बीजेपी की तरफ से जारी इस बयान पर उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर कहा, "कंगना पत्र क्यों पार्टी के ऑफिसियल लेटरहेड पर नहीं है? किसी ने एक शब्द नहीं कहां? अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिफ्लेक्ट (दर्शा) नहीं कर रहे हैं. बीजेपी बताए इसका कोई कारण या यह कोई अन्य स्रोत आधारित जुमला है."

बीजेपी ने कंगना रनौत को लगाई फटकार

बता दें कि बीजेपी ने किसान आंदोलन को लेकर मंडी से पार्टी की सांसद कंगना रनौत के बयान से असहमति जताते हुए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि पार्टी ने नीतिगत मामलों पर उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी है. इसके साथ ही बीजेपी ने रनौत को भविष्य में इस तरह का कोई बयान न देने की भी नसीहत दी है.

बीजेपी की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया, ''बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं. बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है. उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्प है''.

कंगना रनौत ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो इस आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता''.

बता दें कि कंगना रनौत के बयान के बाद से विपक्षी दलों के नेता लगातार बीजेपी को टारगेट कर रहे हैं. कुछ विपक्षी नेता बीजेपी और कंगना रनौत से माफी मांगने की भी मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: UPS: पेंशन को लेकर खुशखबरी, महाराष्ट्र के कर्मचारियों को नहीं करना होगा अगले साल का इंतजार