(Source: ECI | ABP NEWS)
'...और साड़ी में शशि थरूर', कांग्रेस सांसद के साथ प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया वीडियो, कैप्शन समझे आप?
Priyanka Chaturvedi Video: उपराष्ट्रपति चुनाव में सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और शशि थरूर के साथ हंसते हुए वीडियो शेयर किया. प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "शशि थरूर... और साड़ी में शशि थरूर".

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे वोटिंग के दौरान एक दूसरे से बात करते हुए और हंसते हुए नजर आए. वीडियो में आपको लोकतंत्र का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा, जहां सांसद अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए देश के उप राष्ट्रपति का चुनाव कर रहे हैं.
हालांकि, जब यह वीडियो प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया, तो उनका कैप्शन पढ़कर लोग कुछ कंफ्यूज हो गए. उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शशि थरूर के साथ वाला यह वीडियो शेयर कर लिखा, 'शशि थरूर... और साड़ी में शशि थरूर'.
View this post on Instagram
'शशि थरूर इन ए साड़ी'
दरअसल, प्रियंका चतुर्वेदी का यह कैप्शन कुछ समय पहले उनके द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू से जुड़ा है. शिवसेना यूबीटी सांसद ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ बातचीत की थी. इस दौरान स्मिता प्रकाश ने उन्हें 'शशि थरूर इन ए साड़ी' बताया था.
यूबीटी सांसद ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि तारीफ तो अच्छी है लेकिन यह नहीं समझ आया कि यह तारीफ मेरी थी या शशि थरूर की. हाल ही में शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन भी इसी किस्से से जुड़ा था.

Source: IOCL

























