Maharashtra News: सत्तारूढ़ एनडीए ने लोकसभा स्पीकर के पद के लिए एकबार फिर ओम बिरला (Om Birla) का नाम आगे बढ़ाया है. ओम बिरला ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है जबकि इंडिया गठबंधन की ओर से के सुरेश (K Suresh) ने नामांकन भरा है. इस मसले पर शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बीजेपी पर हमला बोला है.

Continues below advertisement

प्रियंका ने कहा, ''ये (ओम बिरला) वही स्पीकर हैं जिन्होंने 130 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया था. कई विधेयक बिना चर्चा के पारित हो गए थे.'' उन्होंने आगे कहा, "''ओम बिरला का नाम सामने आ रहा है और केंद्र सरकार हमारा समर्थन मांग रही है. जनता ने अपना संदेश दे दिया है. आपके पास बहुमत नहीं है और जनता आपसे कुछ बदलाव चाहती है, फिर भी आप वह करना जारी रखेंगे जो आप चाहते हैं और समर्थन की अपेक्षा करते हैं. ये वहीं स्पीकर हैं जिन्होंने 130 से ज्यादा सांसदों को निलंबित कर दिया था."

शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा, "कई विधेयक बिना चर्चा के पारित हो गए थे. अगर आप स्पीकर नियुक्त करते हैं तो डिप्टी सीएम विपक्ष का होना चाहिए. आप इस पर भी राजी नहीं है. के सुरेश ने नामांकन दाखिल किया है और के सुरेश, ओम बिरला के खिलाफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं.''

Continues below advertisement

विपक्ष के हमले का NDA ने दिया जवाबलोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार मची हुई है. विपक्ष डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा है. वहीं, विपक्ष के हमलों के बीच बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि जब अधिसूचना जारी होगी, अगर अध्यक्ष सर्वसम्मित से चुना जाता है तो जाहिर सी बात है कि उपाध्यक्ष भी सर्वसम्मति से चुना जाएगा लेकिन आज ही यह घोषणा बताता है कि इंडिया गठबंधन में सामान्य ज्ञान की बहुत ज्यादा कमी है. जायसवाल ने विपक्ष पर ब्लैकमेल करने और प्रेशर बनाने के आरोप लगाए.

ये भी पढ़ें- सुप्रिया सुले ने शपथ के बाद प्रोटेम स्पीकर के छूए पैर, नितिन गडकरी से भी लिया आशीर्वाद