Priyanka Chaturvedi On All Party Delegation: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विदेश दौरे पर जाने वाले डेलिगेशंस को शुक्रवार (23 मई) को ब्रीफिंग दी. उन्होंने पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक घटनाक्रम के साथ-साथ पाकिस्तान किस तरह से आतंकियों की मदद करता है, उसको लेकर भी संबंधित जानकारी दी गई. वहीं इनमें से एक डेलिगेशन में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "एक भारतीय होने के नाते हम दुनियाभर में एकजुटता का संदेश लेकर जा रहे हैं, ये बताने को कैसे पाकिस्तानी मॉडल आतंकिस्तानी मॉडल बन गया है. वहां आतंकवादियों को वित्तीय सहायता दी जाती है, हथियार दिए जाते हैं, उन्हें ट्रेंड किया जाता है, उन्हें रणनीति बताई जाती है. जब जब भी भारत आतंकवादियों पर हमला करता है तो पाकिस्तान की आर्मी उन्हें बचाने आ जाती है."

 

 

'पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ें'उद्धव गुट की सांसद ने आगे कहा, "ये जो पाकिस्तान का, उनके सियासी दलों का और आतंकवादियों का गठजोड़ है, ये पूरी दुनिया के सामने आना चाहिए. हम दशकों के उनका आतंक सहते आ रहे हैं. चाहे अमेरिका का 9/11 हो, या यूरोपियन नेशन की बात हो, हर जगह आतंकवाद की जड़े पाकिस्तान में पाई गई हैं, ये सभी को याद दिलाना जरूरी है."

प्रियंका चतुर्वेदी ने ये भी कहा, "डेलिगेशन को लेकर उन्होंने कहा कि आज हमारी ब्रीफिंग बहुत अच्छी और डिटेल में रही. हमें अभी नोट्स मिले हैं, मीटिंग्स कन्फर्म हुईं और आगे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दे दी जाएगी."