Prithviraj Chavan Statement: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त गरमाहट देखी जा रही है. शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण के बीच खींचतान भी देखने को मिल रही है. आज सतारा में बोलते हुए, पृथ्वीराज चव्हाण ने शरद पवार की कठोर आलोचना का जवाब दिया है. यह सब शरद पवार के इस्तीफे के बाद की चर्चाओं से शुरू हुआ. एनसीपी के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने टिप्पणी की थी कि "राष्ट्रवादी कांग्रेस की योजना बीजेपी के साथ चल रही है". इस पर राजनीतिक तकरार उठने के बाद शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी थी.

शरद पवार ने दिया ये जवाबशरद पवार ने जवाब दिया, "कुछ लोगों की मजबूत राय है. उन मजबूत राय रखने वालों में वे सज्जन हैं जिनका नाम हमने लिया है. उनका दृढ़ मत है कि एनसीपी की स्थापना से लेकर अब तक जब-जब विचार व्यक्त करने का प्रश्न होता है, उनकी राय हमारे प्रतिकूल होती है. इसलिए हम इसे कभी गंभीरता से नहीं लेते हैं और मुझे नहीं पता कि लोग इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं."

चव्हाण पर पवार का निशानाइसके बाद आज एक बार फिर सतारा में पत्रकार वार्ता में जब मीडिया ने पृथ्वीराज चव्हाण के बारे में पूछा तो शरद पवार ने बड़ा बयान दिया. शरद पवार ने कहा, "उन्हें पहले अपनी पार्टी में अपनी स्थिति की जांच करनी चाहिए ... चाहे वे ए, बी, सी या डी हों. यदि आप उनकी पार्टी के अन्य साथियों से पूछेंगे कि उनकी श्रेणी क्या है, तो वे आपको निजी तौर पर बताएंगे. उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहेंगे.

पृथ्वीराज चव्हाण का जवाबइसी बीच अब पृथ्वीराज चव्हाण ने टीवी9 से बात करते हुए इस कठोर आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "शरद पवार एक महान नेता हैं. इसलिए उन्हें बोलने का अधिकार है. भले ही वे कहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं बहुत कुछ कर चुका हूं. शरद पवार को एक पिता के रूप में बोलने का अधिकार है." पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा, "महाविकास अघाड़ी को मजबूत किया जाना चाहिए.

महा विकास अघाड़ी का गठन इसलिए नहीं किया गया है कि कोई मंत्री बन सके और कोई पद पा सके. बीजेपी के जहरीले विस्तार को रोकने के लिए हम साथ आए हैं. यह मेरी सच्ची भावना है कि कोई भी इन प्रयासों को खराब नहीं करना चाहिए."

ये भी पढ़ें: The Kerala Story: 'फिल्म बनाने वाले को फांसी...' 'द केरला स्टोरी' पर क्या बोले NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड?