Prithviraj Chavan on Modi Cabinet 3.0: कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं और13 सीट जीतकर यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जीत से कांग्रेस का मनोबल काफी बड़ा हुआ है. हालांकि देश में बीजेपी 240 सीट लाकर सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बन गई है. दूसरी तरफ जहां कांग्रेस अपने आंकडो़ं में हुए सुधार का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा ना मिलने पर उसे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नैतिक हार बता रही है. ठीक यही बात महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रऐेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने कही है. 

पृथ्वीराज चव्हाण ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ''सबसे बड़ी बात ये है कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है जैसा कि 2014 और 2019 में मिला था. यह पीएम मोदी की नैतिक हार है. वह सत्ता में रहना चाहते हैं और पीएम बनना चाहते हैं. वह कर सकते हैं. अब उनको नेता चुना गया है. उनको शुभकामनाएं. देश की सेवा करें. हम प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.''

गठबंधन की सरकार चलाना मुश्किल है - पृथ्वीराजनीतीश कुमार कभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा था लेकन लोकसभा चुनाव से पहले वह एनडीए में शामिल हो गए. अब उनकी पार्टी जेडीयू केंद्र सरकार का हिस्सा होगा. इसको लेकर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''गठबंधन सरकार चलाना बहुत मुश्किल होता है. दो चुनाव में बहुमत की सरकार थी तो चलाना आसान था. गठबंधन सरकार में समस्याएं होती हैं. अगर वह (पीएम मोदी) सुलझा सकें तो अच्छी बात है. हमारी उनको शुभकामनाएं.'' 

शेयर मार्केट क्रैश को लेकर की जेपीसी की मांगउधर, एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में भारी तेजी आई थी. हालांकि चुनाव के नतीजे आने के बाद भारी गिरावट दर्ज की गई. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और गड़बड़ी के आरोप लगाए. इस पर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''राहुल जी ने आरोप लगाया है . हमारी मांग है कि जेपीसी का गठन किया जाए.''

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 'खेल' की आशंका? शिवसेना का दावा- 'उद्धव गुट के दो सांसद CM एकनाथ शिंदे के संपर्क में...'