Lok Sabha Election 2024: मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे पाटिल का भूख हड़ताल जारी है. जरांगे का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि महाराष्ट्र सरकार मराठा को 10 प्रतिशत या 20 प्रतिशत आरक्षण देती है, बल्कि यह आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के तहत होना चाहिए.


इस बीच वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि जरांगे को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने अकोला में कहा कि जरांगे पाटिल को जालना लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए और वह जीतेंगे भी. 


प्रकाश आंबेडकर ने कहा- हम देंगे समर्थन


प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया कि अगर जारांगे जालना से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें हमारा समर्थन रहेगा. अगर राज्य सरकार पर दबाव बनाना है, तो जरांगे को राजनीतिक रुख अपनाना होगा.


महाराष्ट्र विधानसभा ने मंगलवार (20 फरवरी) को एक-दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मराठा आरक्षण को मंजूरी दी थी. इसके तहत शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. हालांकि जरांगे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत इस समुदाय के लिए आरक्षण की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.


विधेयक में कहा गया है कि बड़ी संख्या में जातियों और समूहों को पहले से ही आरक्षित श्रेणी में रखा गया है, जिनका कुल आरक्षण प्रतिशत 52 है, ऐसे में मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में रखना पूरी तरह से न्यायविरुद्ध होगा.


पिछले चुनाव का हाल


प्रकाश आंबेडकर इस समय इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. हालांकि सीटों का बंटवारा नहीं होगा सका है. यह साफ नहीं है कि  2019 के लोकसभा चुनाव में जालना सीट पर बीजेपी के रावसाहेब दानवे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस ने औताड़े विलास केशवराव को टिकट दिया था और वंचित बहुजन आघाड़ी ने शरदचंद्र वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया था.


(इनपुट भाषा से भी)


Maharashtra: शिवसेना विधायक का दावा, कहा- 'मैंने 1987 में किया था बाघ का शिकार, गले में पहने दांत'