Nagpur Violence News: नागपुर में भड़की हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बीच राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बयानबाजी चल रही है. विपक्ष सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर है. वहीं, अब सत्तारूढ़ महायुति के घटक एनसीपी के एक बड़े नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान आया है. उनका कहना है कि ऐसी घटना नहीं हुई है जो विपक्ष इतना शोर मचा रहा है.
प्रफुल्ल पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''नागपुर में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. केवल अफवाह के कारण यह घटना हुई. नागपुर में कभी ऐसा होता नहीं है. बहुत ही शांतिप्रिय शहर है. सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ प्रेम भाव से रहते हैं. ऐसी कोई इतनी बड़ी घटना नहीं हुई है कि विपक्ष को इतना ज्यादा शोर मचाना चाहिए. उनका काम है कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें और उन्हें सरकार का साथ देना चाहिए.''
नागपुर हिंसा में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया और लोगों से अपील की गई है कि वे बिना काम घर से बाहर ना निकलें.
नितेश राणे पर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि सरकार जो कर रही है कर रही है लेकिन हिंदू संगठन अपना काम कर रहे हैं. इस पर राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''जो भी वो बोलें वह विषय नहीं है. सीएम फडणवीस ने जो कहा है वह सही है. जो उन्होंने कहा वह सरकार की भूमिका है और सभी पार्टी की भूमिका है.'' बता दें कि नितेश राणे ने औरंगजेब की कब्र हटाए जाने के संकेत दिए थे लेकिन सीएम फडणवीस ने कहा था कि वह मकबरा एएसआई के अंतर्गत आता है इसलिए राज्य और केंद्र सरकार को उसकी सुरक्षा करनी पड़ रही है लेकिन औरंगजेब का महिमामंडन नहीं होने दिया जाएगा.