Mumbai POD Taxi: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए एक नई तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है. महायुति सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने वांद्रे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पॉड टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी है.
दरअसल, मुंबई की बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती गाड़ियों की वजह मुंबई मे ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है. इसलिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने पॅाड टैक्सी शुरू करने की जानकारी एबीपी न्यूज को दी है.
तिजोरी खाली पैसे कौन देगा?महाराष्ट्र की सरकार की तिजोरी खाली हो चुकी है. ऐसे मे यह प्रकल्प कैसे लाएंगे इसपर सरनाईक ने कहा की हम केंद्र की मदद ले रहे हैं और साथ हि साथ MMRDA संस्था से पैसे लेंगे जिसको जरिए यह प्रोजेक्ट पुरा होने के लिए मदद होगी. फॅारेन फंडिग का भी यहा विचार शुरू है ऐसी जानकारी मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी है.
कैसी होती है पॉड टैक्सी?पॉड टैक्सी एक स्वचालित इलेक्ट्रिक कार है, जो बिना ड्राइवर के चलती है. यह एक छोटी कार होती है, जो यात्रियों को बहुत तेज़ी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकती है. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यह तकनीक बेहद कारगर साबित हो सकती है.
कहां कहां होगी है टैक्सी?BKC में पॉड टैक्सी का मार्ग ऐसा होगा कि इसमें कुल 38 स्टेशन आएंगे. इसमें हर दिन 4 से 6 लाख यात्री सफर करेंगे. ये पॉड टैक्सी 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. हर पॉड में 6 सीटें होंगी.
हर मिनट आएगी पॉड टैक्सीयह सेवा पूरी तरह से स्वचालित होगी और हर 1 मिनिट मे एक नई पॉड उपलब्ध होगी. इससे वांद्रे और कुर्ला स्टेशन जैसे प्रमुख ट्रांज़िट पॉइंट से BKC तक का सफर आसान और तेज़ हो जाएगा. मुंबई के लिए यह नई तकनीक ट्रैफिक की समस्या का आधुनिक समाधान बनने जा रही है. जल्द ही यह सेवा शुरू होगी और शहर के दैनिक यातायात में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के जलगांव में 3 साल के बच्चे में GBS की पुष्टि, जिले में अबतक इतने मामले